दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रविवार देर रात गाजियाबाद के लोनी के मेन बाजार में सामने आई है, जिसे अज्ञात बदमाशों ने योजना बनकर अंजाम दिया। बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस पास में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस वारदात में कपड़ा व्यापारी पिता समेत दो बेटों की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की पत्नी की हालत गंभीर है।