दरअसल, यह पूरी घटना इटावा जिले के सिविल थाने क्षेत्र विजयपुरा गांव की है। जहां शत्रुघन नाम के शख्स की 27 अगस्त यानि शुक्रवार के दिन शादी थी। लेकिन उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। शादी से पहले दूल्हे को 20 वर्षीय लड़की की तस्वीर दिखाई गई। जैसे फेरे लेने का वक्त आया तो एक दो बच्चों की मां 45 साल की महिला को मंडप में बिठा दिया। एन वक्त पर उसका घूंघट निकला और सारा राज सामने आ गया।