यूपी के फर्रुखाबाद में पांचाला घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे। लेकिन इस स्नान की आड़ में लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली। हालांकि, गंगा दशहरे के चलते प्रशासन ने व्यवस्था तो की थी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कोरोना गाइडलाइन टूटती नजर आई। यहां श्रद्धालु आधी रात से ही जुटना शुरू हो गए थे।