घटना के बाद से ही पीड़िता का परिवार डर-सहमा सा है। जहां सरकारी अफसर परिवारवालों को धमकी दे रहे हैं। वहीं इसी बीच पीड़िता के भाई ने रात को छिपकर मीडिया वालों को फोन कर अपना दर्द बयां किया। कहा-हमारे घरवालों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। घर से बाहर झांकने तक नहीं दे रहे, यहां तक की हमको बाथरूम तक नहीं जाने देते। ना कोई घर में आ पा रहा और ना ही बाहर जाने दे रहे हैं।