यूपी में फिल्म शूटिंग के दौरान पथराव, एक्ट्रेस का फटा सिर..बहते खून की हालत में कराया भर्ती

जौनपुर (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की कवायद शुरू कर दी है। लेकिन उसके पहले फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए। इसी बीच खबर सामने आई है कि रवि किशन और पवन सिंह जैसे स्टार्स से सजी भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने पथराव किया है। इस पथराव में फिल्म की लीड एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। अभिनेत्री का इस हमले में सिर फट गया है उनके सिर से खून बहने की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों को मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 7:06 AM IST / Updated: Jan 31 2021, 12:37 PM IST
16
यूपी में फिल्म शूटिंग के दौरान पथराव, एक्ट्रेस का फटा सिर..बहते खून की हालत में कराया भर्ती


दरअसल, पिछले सप्ताह से जौनपुर की मुख्य जंक्शन भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग चल रही है। जिसे देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। लेकिन इस घटना के बाद से शूटिंग बीच मे रोकनी पड़ी है।
 

26


एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य ने अस्पताल से छुट्टी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भीड़ में से किसी ने उनके सिर पर पत्थर फेंककर मारा है। उन्होंने बताया कि दर्शक भगवान के सामान होते हैं, हम जिनके लिए फिल्म बना रहे हैं, अगर वही ऐसा करेंगे तो क्या होगा। कुछ अराजकतत्व ऐसा करते हैं। अगर वही पत्थर गलती से मेरी आंख में लगता तो मेरा तो पूरा कॉरियर ही बर्बाद हो जाता।

36


पत्थराव की इस घटना के बाद फिल्म के डारेक्टर और एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगीसे अपील की कि फिल्म से जुड़े लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। अब तो आपके राज्य में एक बड़ी और हाइटेक फिल्म सिटी जो बनने जा रही है।

46


बता दें कि मणि भट्टाचार्य बंगाली एक्ट्रेस हैं और वह भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले कई सालों में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अभी वर्तमान समय में रवि किशन और पवन सिंह की नई फिल्म 'मेरा भारत महान' में अभिनय कर रही हैं। एक्ट्रेस इलाज के बाद आराम मिलते ही इस फिल्म से जुड़ेंगी।
 

56


मणि भट्टाचार्य फिल्म में हीरोइन की सहेली का करिदार निभा रही हैं, फिल्म में रवि किशन और पवन सिंह मेल लीड में हैं, तो अंजना सिंह और गरिमा परिहार फीमेल लीड की भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सत्यजीत राय और विपुल राय हैं जो कि दोनों जौनपुर के रहने वाले हैं।
 

66


मामले की जानकारी मिलते ही जोनपुर जिला प्रशासन और पुलिस चौंकन्ना हो गया। उन्होंने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि किन कारणों से लोगों ने एक्ट्रेस पर पत्थराव किया है। साथ ही फिल्म की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम क बात कही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos