लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पूरे देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आजादी का यह पर्व हर कोई अनोखे तरीके से मनाना चाहता है। इतना ही नहीं, आजादी के जश्न में मिठाईयों पर भी तिरंगा रंग चढ़ गया है। आपको जानकर हैरत हो सकती है कि यूपी में एक मिठाई की दुकान पर तिरंगी मिठाई तैयार की गई है।, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं कैसे तैयार की हैं यह खास मिठाइयां...