ये फिल्मी नहीं हकीकत है: देखिए विधायक का जलवा, जब मर्सिडीज में निकले तो यूं पीछे दौड़े पुलिसकर्मी

Published : Aug 12, 2021, 06:35 PM ISTUpdated : Aug 12, 2021, 06:46 PM IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चमचमाती मर्सिडिज लाल रंग की कार सड़क पर दौड़ रही है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है, इसमें एक बीजेपी विधायक सवार हैं, हैरानी की बात यह है कि पुलिस के जवान उनकी कार के आगे-पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PREV
14
ये फिल्मी नहीं हकीकत है: देखिए विधायक का जलवा, जब मर्सिडीज में निकले तो यूं पीछे दौड़े पुलिसकर्मी

दरअसल, यह मर्सिडीज गाजियाबाद के सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रही है। जिसमें गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंदकिशोर गुर्जर सवार हैं। पीछे तो पुलिस के जवान दौड़ रहे हैं, लेकिन उनके आगे काफिले में चल रहीं कारों पर कुछ युवक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो।
 

24

बता दें कि लोनी मेंअल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान समारोह और स्वागत का आयोजन किया था। जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक जी पहुंचे हुए थे।  
 

34


विधायक के काफिले में आगे-आगे एक स्कॉर्पियो कार चल रही थी। जिसकी छत पर खड़े होकर कुछ लोग विधायक जी का वीडियो बना रहे हैं तो वहीं एक कार में दो युवक गेट पर खड़े होकर जगकारे लगा रहे।

44


बता दें कि विधायक नंदकिशोर जिस चमचमाती  मर्सडीज़ में बैठकर अपने स्वागत समारोह में पहुंचे हुए थे। वह बिना नंबर की थी, यानि उस पर कोई नंबर नहीं था, कुछ लोगों का कहना था कि नेता जी ने नई-नई गाड़ी खरीदी है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories