दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बस्ती के नगर थाने इलाके नेशनल हाईवे- 28 पर गुरवार तड़के हुआ। जहां कार एक होटल के पास खड़ी स्टेशनरी से भरे कंटेनर में पीछे से जा टकराई। मौके पर पुलिस को लाशों को बाहर निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पहले गैस कटर से कार की बॉडी काटी गई, इसके बाद शव निकाले गए।