युवक ने बताया कि इस हादसे ने मेरे अपने 6 साथी खो दिए। हम अक्सर समय साथ रहते थे, कहीं भी काम करने के लिए साथ जाते थे। लेकिन बस मालिक की गलती से वह मुझे छोड़कर चले गए। युवक ने बताया कि यह सब बस मालिक की गलती से हुआ। कहां हम रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य गए थे, लेकिन घर आते समय ही वह दुनिया छोड़ गए।