गाजीपुर (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तरप्रदेश में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) का इनॉगरेशन किया। पीएम सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे। करीब 341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर में खत्म होगा। यह पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। जिससे यहां क लोगों के लिए तरक्की की राह भी खुलेगी। पीएम मोदी के हाथों सौगात मिलते ही आज से ही इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोग आसानी से कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे। लेकिन जो भी इस एक्सप्रेस-वे पर निकलने वाले हैं उनको कुछ जरूरी बातें जान लेना चाहिए। नहीं तो बाद में पछताने और परेशान होने के अवाला कुछ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं सफर शुरू करने से पहले कई महत्वपूर्ण बातें...