दरअसल, यह हैरान कर देने वाली यह घटना सोमवार देर रात रामपुर के जिला अस्पताल से सामने आई है। जहां अचानक कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच किसी बात पर विवाद इतना बड़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई होने लगी। पहले नर्स ने डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद डॉक्टर ने भी नर्स को थप्पड़ मार दिया।