एक को मुखाग्नि दी, घर में दूसरे की मौत
दरअसल, यह दुखद घटना नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव की है। जहां के रहने वाले अतर सिंह के परिवार में यह दुखों का पहाड़ टूटा है। पहले उसके बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई। किसी तरह गांववालों ने उसे संभाला और शव लेकर श्मशान पहुंचे। पिता मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बेटे कोरोना के शिकार हुए थे जो पिछले कुछ दिनों से जंग लड़ रहे थे।