बता दें कि मृतका रतन कुमारी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा थी। जबकि शिवानी कुमारी 12वीं की पढ़ाई कर चुकी थी, वो इस साल कॉलेज में जाने वाली थी। अब रतन कुमारी नहीं रही, वहीं रश्मि के सिर एवं हाथ में गंभीर चोट आई है। बताया जाता है कि रश्मि का पटरी से सिर खिसक गया और वह बच गई।