केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड डॉ उत्तम ओझा ने बताया अभी यह प्रतियोगता जिला स्तर पर शुरू की गई है। आगे राज्य और अखिल भारतीय स्तर पर टूर्नामेंट कराया जायेगा। इस मैच का उद्देश्य है कि दिव्यांगों का हौसला बना रहे। वह भी किसी से कम नहीं है, जब उनको मौका मिलता है वह हर फील्ड में वो परचम लहराते हैं। उन्होंने बताया कि अटल जी ने कहा था छोटे मन से कोई बड़ा नही होता, टूटे मन से कोई खड़ा नही होता।