यूपी शर्मसारः 17 वर्षीय लड़की ने पिता-चाचा-ताऊ, सपा-बसपा नेता सहित 28 लोगों पर लगाया रेप का आरोप

Published : Oct 13, 2021, 04:17 PM IST

ललितपुर (उत्तर प्रदेश). नवरात्रित के पावन पर्व के बीच यूपी के ललितपुर से एक शर्मसार कर देने वाली हैवानियत की खबर सामने आई है। जिसने पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। पीड़िता की आपबीती सुन आम आदमी से लेकर पुलिस के कर्मचारी तक सुन्न रह गए। जहां 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पिता सहित 28 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। इस हैवानियत को अंजाम देने वाले में बाप के अलावा कई रसूखदारों के नाम भी हैं। जिसमें सपा और बसपा जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। पढ़िए पीड़िता की आपबीती जिसे सुन हैरत में पड़ जाएंगे...

PREV
15
यूपी शर्मसारः 17 वर्षीय लड़की ने पिता-चाचा-ताऊ, सपा-बसपा नेता सहित 28 लोगों पर लगाया रेप का आरोप

दरअसल, यह शर्मनाक मामला ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पीड़िता ने अपने पिता ,चाचा, ताऊ सहित सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और दो दर्जन लोगों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

25

दरअसल, यह शर्मनाक मामला ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पीड़िता ने अपने पिता ,चाचा, ताऊ सहित सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और दो दर्जन लोगों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

35

पीड़िता ने कहा कि पापा फिर धीरे-धीरे अपने दोस्तों को भी घर लाने लगे। उनको मेरे साथ कमरे में भेज देते थे। अगर मैं मना करूं तो मेरे साथ मारपीट करते थे। पापा के साथ जो दोस्त मेरा रेप करते हैं वह बड़े आदमी हैं, उनकी पुलिस में भी पहुंच है। कई तो नेता हैं। इसलिए मैं और मां इतने दिन तक चुप रही। इससे पहले भी मैंने कई बार बताने की कोशिश की, लेकिन मां-बेटी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर हमें चुप करा दिया गया।

45

बच्ची ने कहा कि जिस दिन में चुपके से स्कूल चली जाती तो पापा वहां भी पहुंच जाते थे। स्कूल से वह घर नहीं ले जाकर सीधे स्टेशन के पास एक होटल ले जाते थे। वहां ले जाकर मुधे पानी में नशीली चीज मिलकर देते। बेहोश होने के बाद पापा के जानने वाले आतो और मेरा रेप करते। जब होश आता तो कपड़े कहीं और पड़े होते और जूते कहीं और रहते। 

55


इतना ही नहीं जब मां को अपने साथ हो रही हैवानित बताई तो उसे पापा और चाचा ने बेहरमी से पीटा भी। पीड़िता ने कहा कि लॉकडाउन में कई बार उसके साथ घर और बाहर भी रेप हुआ। इतना ही नहीं पापा मेरे साथ गलत काम करने के लिए मां को बेहोशी की दवा तक खिला देते थे। बता दें कि आरोपियों ने कई बार उसे बेचने की कोशिश भी की। इसके बाद सोमवार को पीड़िता ने अपनी मां के साथ जाकर थाने में सपा के जिलाध्यक्ष बसपा जिलाध्यक्ष समेत 28 लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories