हरदोई (उत्तर प्रदेश). बारिश के दिनों में कई बार देखा गया है कि जब नदी-नाले उफान पर आते हैं तो कई कीमती चीजें भी पानी में बहकर आ जाती हैं। जिन्हें देख मुछुआरे या ग्रामीण नदी में छलांग लगा देते हैं। यूपी के हरदोई जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां लोगों को यहां की एक नहर में बहते रहस्यमयी सफेद चीज देखी तो वह अचरज में पड़ गए। देखते ही देखते लोगों ने उस वस्तू को उठाने के लिए छलांग लगा दी। जानिए क्यों पहले हुए मायूस फिर कहने लगे यह भी कीमती...