सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) : चुनावी मौसम में यूपी वासियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करेंगे। लखनऊ (lucknow) से आजमगढ़ (Azamgarh) और मऊ (Mau) होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भरेंगे तो पूर्वांचल के लोगों के लिए तरक्की की राह भी खुलेगी। एक्सप्रेस-वे के दायरे में आने वाले जिलों में कारोबारी गतिविधियों को नया विस्तार मिलेगा। दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे। करीब 60 लाख लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इससे विकास की रफ्तार को पंख लगेंगे। तस्वीरों में देखिए Purvanchal Expressway..