सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य गुरवार को जिले कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ नेताओं के आपस में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। तभी पूर्व सांसद रामकिशुन ने अपने सदस्यों को काफी समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह विवाद करते रहे। यह सब देख पूर्व सांसद जी सदस्यों के पैरों पर गिर पड़े और कहने लगे कि वह अपनी ही पार्टी के सदस्य को ही वोट करें।