अद्भुत! मिलिए दुनिया के सबसे छोटे संत से, जिनकी हाइट 18 इंच और वजन 18 किलो..लोग कहते बावन भगवान


हरिद्वार (उत्तरखंड). कहते हैं कि महाकुम्भ ऐसे-ऐसे संत-साधु और बाबा देखने को मिलते हैं जो सालों एक ही गुफा में तपस्या में लीन होते हैं। कुंभ ही ऐसा वो समय होता है जब इनके दर्शन लोगों को आसानी से हो जाती हैं। जिन्हें शायद ही कोई अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देख पाता हो। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इस समय देवभूमि हरिद्वार में देखने को मिल रही हैं। जहां महाकुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत आस्था के इस संगम में डेरा जमाए हुए हैं। जिनको बस देखते ही बनता है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसे एक नागा संन्‍यासी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिनकी लंबाई 18 इंच है और वजन सिर्फ 18 किलो है। आइए जानते हैं इके बारे में और देखिए तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 8:21 AM IST
15
अद्भुत! मिलिए दुनिया के सबसे छोटे संत से, जिनकी हाइट 18 इंच और वजन 18 किलो..लोग कहते बावन भगवान


दरअसल, इन अनोखे संत स्वामी नारायण नंद हैं जो कि जूना अखाड़े के नागा संन्‍यासी हैं। अखाड़े का दावा है कि स्वामी जी हाइट के मामले में दुनिया के सबसे छोटे नागा संन्‍यासी हैं। इसी खासियत की वजह से वह भीड़ से घिरे रहते हैं। लोगों में उनकी एक झलक पाने और  आशीर्वाद लेने के लिए होड़ मची रहती हैं। युवा हो या बुजुर्ग हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है। वह अक्सर व्हीलचेयर पर बैठे रहते हैं और उनका सहयोगी उनको गंगा में डुबकी लगवाने के लिए जाता है।

25

बता दें कि नारायण नंद मूल रूप से  झांसी के रहने वाले हैं। 15 साल की उम्र में उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया था, वह अनाथ हो गए थे। नागा संन्‍यासी बनने से पहले उनका नाम सत्यनारायण पाठक था और वह साल 2010 के कुम्भ मेले में जूना अखाड़े में शामिल हुए थे। जूना अखाड़े से जुड़ने के बाद उनका नाम स्वामी नारायण नंद हो गया।
 

35

स्वामी नारायण नंद हरिद्वार कुंभ में 11 मार्च महाशिवरात्रि पर्व के शाही स्नान के लिए वे बलिया यूपी से आएं हैं। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर भीड़ का तांता लगा रहता है। वह अब तक  उज्जैन, नासिक, प्रयागराज और हरिद्वार के 12 कुंभ देख चुके हैं।
 

45


स्वामी नारायण नंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''मेरा नाम नारायण नंद बावन भगवान है,  अब बलिया जिला में अपने गुरु के पास रहता हूं। हमारे गुरु जी का नाम गंगा नंद दास है और गंगा नंद जी के गुरु का नाम आनंद गिरी है। जिनसे मुझे पहचान मिली है। में भगवान शिव की भक्ति में लीन रहता हूं।
 

55


बता दें कि नागा  स्वामी नारायण नंद के साथ हमेशा उनका एक शिष्य उमेश कुमार रहता है। जो उनको एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाता है। उमेश कुमार का कहना है कि नारायण नंद गिरी महाराज 2010 के कुंभ में भी हरिद्वार आए थे। में उनके साथ हर कुंभ में रहता हूं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos