हरिद्वार (उत्तरखंड). कहते हैं कि महाकुम्भ ऐसे-ऐसे संत-साधु और बाबा देखने को मिलते हैं जो सालों एक ही गुफा में तपस्या में लीन होते हैं। कुंभ ही ऐसा वो समय होता है जब इनके दर्शन लोगों को आसानी से हो जाती हैं। जिन्हें शायद ही कोई अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देख पाता हो। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इस समय देवभूमि हरिद्वार में देखने को मिल रही हैं। जहां महाकुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत आस्था के इस संगम में डेरा जमाए हुए हैं। जिनको बस देखते ही बनता है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसे एक नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिनकी लंबाई 18 इंच है और वजन सिर्फ 18 किलो है। आइए जानते हैं इके बारे में और देखिए तस्वीरें..