काशी विश्वनाथ धाम का हर भवन होगा गुलजार, 15 अगस्त के बाद अलग दिखेगा नजारा

Published : Jul 29, 2022, 02:47 PM IST

वाराणसी: राजराजेश्वर के नव्य, भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ धाम में 15 अगस्त के बाद आरा मशीनों की आवाज थम जाएघी। यहां दूसरे चरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। यहां दुकानों के आवंटन के साथ ही भवनों के सदुपयोग के लिए भी निविदा प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है। आइए स्लाइड्स के जरिए जानते हैं आने वाले दिनों में होने वाले बदलाव

PREV
14
काशी विश्वनाथ धाम का हर भवन होगा गुलजार, 15 अगस्त के बाद अलग दिखेगा नजारा

आपको बता दें के दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालु गंगा दर्शन के साथ ही खरीददारी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इस बीच गेटवे ऑफ गंगा के निर्माण के बाद दूसरे चरण के कार्य की तैयारी है। यह कार्य विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण में घाट किनारे प्रस्तावित है। 

24

मंदिर प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के बाद मंदिर परिसर में निर्माण के लिए लगी मशीनों को हटा दिया जाएगा। फिर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए प्रस्तावित समस्त सुविधाओं को यहां शुरू कर दिया जाएगा। 

34

निर्माण कार्य को लेकर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की ओर से बताया गया कि दूसरे चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद शेष बचे काम को भी 15 अगस्त तक कर लिया जाएगा और निर्माण से जुड़े व्यक्ति और मशीनों को यहां से हटा दिया जाएगा। 

44

इसके बाद दूसरे चरण में जलासेन घाट, ललिता घाट से रैंप का निर्माण, गंगा व्यूईंग गैलरी समेत अन्य कार्यों की शुरुआत होगी। ज्ञात हो कि पीएम मोदी की ओर से 50 हजार वर्गमीटर में बने 434 करोड़ रुपए की परियोजना की पहले चरण में बनकर तैयार हुई धाम को भक्तों को समर्पित किया गया था। लोकार्पण के बाद यहां सावन माह में भक्तों की  भारी भीड़ देखी गई। काशी विश्वनाथ धाम में गंगा घाट के आसपास का काम पूरा होने के बाद मंदिर में सीधे प्रवेश की जगह पर श्रद्धालुओं को धाम परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। यहां सुविधा केंद्र में सामान आदि को रखने के बाद भक्त अपनी सहूलियत के हिसाब से मंदिर परिसर में जा सकेंगे। 

अस्सी घाट पर पंडा पुरोहितों ने बदला स्थान, हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह की जगह में भी हुआ बदलाव, जानिए कारण

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories