वाराणसी (Uttar Pradesh) । इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती बीच सड़क पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर की गई। हालांकि लॉकडाउन की वजह से भी सदियों पुरानी ये परंपरा नहीं टूटी। रोजाना होने वाली इस आरती को बाबा विश्वनाथ के अर्चकों ने ही किया। वहीं, प्रधान अर्चक गुड्डू महाराज ने बताया कि उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसकी वजह से बीच सड़क पर ये आरती विरोध स्वरूप की गई। अर्चकों का आरोप है कि सैकड़ों साल की परंपरा को आज मंदिर प्रशासन ने तोड़ दिया।