वाराणसी: रंग-बिरंगी नावों के साथ गंगा में उतरे नाविक, देखें रोमांच से भरी बोट फेस्टिवल की Photos

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी में आजकल आयोजनों की बहार है। जहां दो दिन पहले गंगा विलास क्रूज को रवाना किया गया तो साथ ही गंगा पार भव्य टेंट सिटी का लोकार्पण हुआ। बता दें कि वाराणसी में आज यानि की मंगलवार को दशाश्वमेध घाट से काशी बोट रेस प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई गई। आइए देखते हैं आयोजन से जुड़ी फोटोज

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2023 10:41 AM IST
15
वाराणसी: रंग-बिरंगी नावों के साथ गंगा में उतरे नाविक, देखें रोमांच से भरी बोट फेस्टिवल की Photos

इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व विधायक नीलकंठ तिवारी ने काशी बोट रेस का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को बोट रेस के साथ ही हॉट एयर बैलून देखने का शानदार अवसर मिलेगा।

25

बता दें कि मंगलवार यानि की आज से वाराणसी में चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन किए जा रहे हैं। रविवार को पहले काशी बोट फेस्टिवल का ट्रायल किया गया। इस दौरान 12 टीमों के खिलाड़ियों का परिचय केरल से आए निर्णायक मंडल ने लिया। रेस में कई नाविकों ने हिस्सा लिया।

35

जब सुंदर सजी-धजी बोट नदी में उतरी तो नजारा देखने लायक था। 10 मिनट में टीमों ने रेस खत्म कर दी। वहीं नावों के पीछे हनुमान जी के झंडे और जय श्री राम लिखकर नाविक इस रेस में उतरे। केरल की टीम ने रेस में उतरे खिलाड़ियों को रेस से जुड़े नियमों को बताया। रज्जी केएस ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी द्वारा पहली गलती किए जाने पर वॉर्निग, दूसरी गलती पर नंबर कटते हैं और तीसरी गलती किए जाने पर खिलाड़ी को रेस से बाहर कर दिया जाता है।

45

काशी बोट रेस प्रतियोगिता में पांडेय घाट की टीम प्रथम जबकि राम नगर की टीम द्वितीय रही। वहीं डोमरी रेती पर पर्यटक रोज सुबह छह से साढ़े छह बजे तक छोटी उड़ान के बाद 6.45 से 7.45 तक एयर बैलून का लुत्फ उठाएंगे। वहीं शाम को साढ़े पांच से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान की जाएगी। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 विदेशी और 2 देसी पायलट बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को उड़ाएंगे। इस दौरान उत्सव में यूके से 5, यूएस, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से एक-एक पायलट शामिल होंगे।

55

इसके अलावा राजघाट पर पर्यटन विभाग की ओर से फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 1 बजे से 4 बजे तक युवाओं को फोटो प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। सांस्कृतिक उत्सव में राजस्थानी कलाकार नाथुलाल सोलंकी साढ़े सात से नौ बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। 12 टीमों की बोट्स 4 दिनों तक गंगा की लहरों की दिशा में दौड़ेंगी। वहीं हर टीम से 5 प्लेयर होंगे, जिसमें एक कैप्टन और बाकी सहयोगी होगें।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ेगी बसपा, जानिए मायावती ने अपने जन्मदिन पर समर्थकों से क्या मांगा गिफ्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos