CM योगी के निर्देश पर अमल शुरू, कई जिलों में गाड़ियों से पहुंचाए जा रहे सब्जियां-फल व दूध
लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। CM योगी ने कहा है कि इस दौरान लोगों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। CM योगी के आदेश के सिर्फ 9 घंटे बाद इस बात पर अमल शुरू हो गया। कई जिलों में प्रशासन द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुएं घर-घर पहुंचाई जाने लगी हैं। पुलिस व प्रशासनिक लोग मालवाहक गाड़ियों से सब्जियों व फल विक्रेताओं के साथ घर-घर जा रहे हैं। वहां लोग अपने घर पर ही अपने पसंद की चीजें खरीद रहे हैं।
कोरोना से जारी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 21 दिन के लिए 15 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए समस्या न हो इसके लिए सीएम योगी ने 10 हजार वाहनों से इसे घर-घर पहुंचाने का आदेश दिया है।
सीएम योगी की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार लोगों के घरों तक सब्जियां, दूध, फल, दवा और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए सरकार ने 10 हजार वाहनों को चिह्नित किया है। CM योगी की इस घोषणा के बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
बिजनौर में पुलिस सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ लोगों के घर-घर जा रही है। मालवाहक गाड़ियों में सब्जी व फल विक्रेता लोगों तक सामान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में लोग अपने घर पर ही आवश्यकता के अनुसार सामान खरीद रहे हैं।
रामपुर में बाइक से दूध व जरूरत के दूसरे सामान पहुंचाए जा रहे हैं । रामपुर के कई मुहल्लों में प्रशासन द्वारा दैनिक उपयोग की सप्लाई करने के लिए अधिकृत किए गए लोग देखे गए। वह घर-घर जाकर उनकी आवश्यकता का सामान पहुंचा रहे हैं और लोग बाजार मूल्य पर उसे खरीद रहे हैं।
लखनऊ में स्विगी व जोमैटो को भी छूट दी गई है। इन ऑनलाइन फूड डिलेवरी करने वाली दोनों कंपनियों के 6200 डिलेवरी ब्वाय को इसके लिए तैयार किया गया है। अब राजधानी में लजीज व्यंजन आ शौक रखने वाले लोगों को लॉकडाउन के बाद भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।