सुसाइड नोट में लिखा- ''मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ आईपीएस प्राची सिंह है, जिसकी वजह से मैं किसी को अपना मुंह नहीं दिखा पा रहा था। इस अफसर ने मुझे सेक्स रैकेट के झूठे केस में फंसाया। यह उसने सिर्फ अपने प्रमोशन के लिए किया। मुझे अपने परिवार और समाज में बदनाम कर दिया। मैं अपने ही माता-पिता के सामने नजरें नहीं उठा पा रहा है। अंदर ही अंदर घुटन महसूस होती है। अपने पावर के दम पर अफसर ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है। इसलिए प्रशासन से विनती करता हूं कि आईपीएस प्राची को सख्त सजा दी जाए, जिससे कि वे अपने पद का गलत इस्तेमाल न कर सकें। कोई बेगुनाह मेरी तरह मरने पर मजबूर ना हो।''