Published : Apr 04, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 01:51 PM IST
मुरादाबाद (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोग परेशान हैं। इससे लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसी बीच मुरादाबाद से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में एक शख्स सड़कों पर निकलने वालों से अनोखे तरीके से अपील कर रहा हैं। इसके लिए उसने खुद के सिर पर कोरोना वायरस-थीम वाला हेलमेट पहन रखा है और सड़क से गुजरने वालों रोक कर उन्हें जागरुक कर रहा है। पड़ताल में ये तस्वीर मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वेश पाल की निकलीं, जो लोगों से अनोखे अंदाज में समझाने का प्रयास कर रहे थे।
कोरोना वायरस से यूपी में दिक्कतें बढ़ती चली जा रही हैं। अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
25
सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसे लेकर मैराथन मीटिंग कर रहे हैं। एक के बाद एक सरकार निर्णय ले रही है। लेकिन, कई लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर सरकार की परेशानियों को बढ़ा दे रहे हैं।
35
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाने के लिए मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वेश पाल ने अनोखे अंदाज में समझाने का प्रयास किया है।
45
विश्वेश पाल ने कोरोना वायरस थीम का एक हेलमेट पहनकर लोगों से अनुरोध किया की वह अपने-अपने घरों में ही रहें सड़कों पर बाहर ना निकलें।
55
विश्वेश पाल कहते हैं कि "मैं लोगों से सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घर पर रहने की अपील करता हूं"। विश्वेश पाल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही हैं।