मुरादाबाद (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोग परेशान हैं। इससे लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसी बीच मुरादाबाद से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में एक शख्स सड़कों पर निकलने वालों से अनोखे तरीके से अपील कर रहा हैं। इसके लिए उसने खुद के सिर पर कोरोना वायरस-थीम वाला हेलमेट पहन रखा है और सड़क से गुजरने वालों रोक कर उन्हें जागरुक कर रहा है। पड़ताल में ये तस्वीर मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वेश पाल की निकलीं, जो लोगों से अनोखे अंदाज में समझाने का प्रयास कर रहे थे।