प‍िता लगाते हैं चाट का ठेला, बेटे ने JEE Mains में हासिल किया 99.91 प्रतिशत अंक, कर्ज लेकर की पढ़ाई

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । अगर हिम्मत है तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोरखपुर में एक लड़के ने, जिसके पिता चाट का ठेला लगाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। लेकिन, उसके बच्चे ने जेईई मेन में रिकार्ड 99.91 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाप किया गया है। बता दें कि मंगलवार को जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 5:51 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 11:26 AM IST
15
प‍िता लगाते हैं चाट का ठेला, बेटे ने JEE Mains में हासिल किया 99.91 प्रतिशत अंक, कर्ज लेकर की पढ़ाई

विजय गुप्ता बिहार के मूल निवासी हैं और लेकिन, गोरखपुर स्थित बशारतपुर में किराए के मकान में रहने हैं। वो बशारतपुर में ही चाट का ठेला लगाते हैं। इसी से उनके परिवार का खर्च चलता है।

25

विजय गुप्ता का सपना था कि के अपने बेटे विवेक गुप्ता को इंजीनियर बनाए। इसके लिए बेटे ने मेहनत की। किराए के मकान में रहने के बावजूद विजय ने अपने बेटे के लक्ष्य के रास्ते में कोई दिक्कत नहीं आने दी।

35

बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना पाले विजय ने उसके लिए कर्ज भी लिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। हालांकि बेटे विवेक गुप्ता ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए जेईई मेन की परीक्षा में 99.91 परसेंटाइल हासिल किया है।
 

45

मां फूल कुमारी का कहना है कि आज मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी का दिन है। मेरी पूंजी मेरे ये तीनो बेटे है, तीनों बेटे ही पढ़ाई में अव्वल हैं। इन बच्चों के लिए मैं अपनी सारी खुशियां त्यागने को तैयार हूं।

55

विवेक के बड़े भाई धीरज ने बताया कि हम तीन भाई हैं, विवेक सबसे छोटा है। पूरे परिवार ने विवेक के लिए बहुत त्याग किया है। आर्थिक तंगी का असर कभी भी विवेक की पढ़ाई में नहीं आने दिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos