घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले गई। थाने में आयशा का कहना था कि साल भर पहले उसकी और अदनान की शादी हुई थी, कुछ समय बाद दोनों में मनमुटाव रहने लगा। इसके बाद अदनान ने उसे मायके छोड़ दिया, लेकिन आज जब उसे पता लगा कि ये किसी दूसरी महिला के साथ बाजार में है तो वो उनका पीछा करते हुए बाजार पहुंच गई।