अमित की करीब आठ महीने शादी संगीता से हुई। पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक शनिवार की शाम 6:30 बजे गांव के हेमंत उसे अपने साथ बुलाकर गांव के बाहर ईंट भट्टे पर पथाई का कार्य कर रहे अमित के ससुरालियों के पास ले गया। यहां राकेश, हेमंत, उसकी पत्नी संगीता, ससुर रामस्वरूप ने उसके बेटे अमित के साथ लाठी डंडों से मारपीट की।