सिपाही पति के हैं दूसरी महिला से नाजायज संबंध,बीवी से कहा-मार डालूंगा और बोल दूंगा-कोरोना से मर गई

Published : Apr 25, 2020, 09:52 AM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 10:05 AM IST

अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने एसएसपी कार्यालय में तैनात अपने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके पति के दूसरे महिला से नाजायज संबंध हैं और इसलिए वह उसे तीन तलाक देने पर उतारू है। इतना ही नहीं उसका पति कोरोना वायरस और लॉकडाउन की धमकी देते हुए कहता है कि इस वक्त देश महामारी से ग्रस्त है, मैं तेरी हत्या करने के बाद उसको कोरोना वायरस के चलते मौत की पुष्टि बता दूंगा। मैं एक सिपाही हूं और उसके बाद मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अब यह महिला अपने सिपाही पति के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर अलीगढ़ के महिला थाने पहुंची है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

PREV
17
सिपाही पति के हैं दूसरी महिला से नाजायज संबंध,बीवी से कहा-मार डालूंगा और बोल दूंगा-कोरोना से मर गई

मेरठ की रहने वाली फेमी की शादी करीब दो साल पहले पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात असलम रिजवी के साथ हुई, जो अब अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर सैयद नगर में रह रहे हैं।
 

27

असलम अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय पर तैनात है। फेमी का आरोप है कि सिपाही पति असलम उसके साथ आए दिन मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकल जाने के लिए कहता है।

37

पीड़िता फेमी का आरोप है कि असलम दहेज में फ्लैट की मांग करता है। इतना ही नहीं उसके पति के नाजायज संबंध किसी दूसरी महिला के साथ भी हैं।

47

फैमी प्रेग्नेंट थी, तो उसके सिपाही पति को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी कि चाय में गर्भपात की दवाई दे दी। जिसके बाद फेमी के पेट में पल रहा एक माह का गर्भ गिर गया। 

57

पति ने उसको मारपीट कर तीन तलाक देते हुए यह कहकर घर से निकाल दिया कि अब तू मेरी तरफ से आजाद है, जहां जाना चाहे, वहां जा सकती है। 

67

आरोप है कि सिपाही असलम रिजवी ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा है कि इस वक्त देश के अंदर लॉकडाउन चल रहा है। इसी लॉकडाउन में उसे(पत्नी) मार देगा और फिर बोल देगा कि कोरोना संक्रमण से उसके पत्नी की मौत हो गई।
 

77

बता दें कि पीड़िता पुलिस की मौजूदगी में महिला मोहनलाल गौतम अस्पताल के अंदर इलाज के लिए आई थी। जहां उसके हाथों के जख्म थे। यह जख्म किसी और ने नहीं, बल्कि अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय में तैनात उसके सिपाही पति ने दिए हैं। 

Recommended Stories