कमरे में पड़ा था इंजीनियर और उसकी पत्नी का लहूलुहान शव, पास ही गिरा था तमंचा और तीन गोलियां...

Published : Jun 18, 2020, 06:35 PM ISTUpdated : Jun 18, 2020, 07:28 PM IST

एटा(Uttar Pradesh). यूपी के एटा में गुरुवार को एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है ।वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई है ।

PREV
16
कमरे में पड़ा था इंजीनियर और उसकी पत्नी का लहूलुहान शव, पास ही गिरा था तमंचा और तीन गोलियां...

मोहल्ला अवंतीबाई नगर निवासी राजेश कुमार राजपूत के मकान में छह जून को धीरेंद्र कुमार वशिष्ठ (35) पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गांव इब्राहिमपुर नगरिया थाना रिजोर अपनी पत्नी गंगोत्री उर्फ गौरी तिवारी के साथ किराए पर रहने के लिए आए थे। धीरेंद्र मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना में सेफ्टी इंजीनियर था। उसकी पत्नी गंगोत्री उर्फ गौरी बीटीसी अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
 

26

परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी । सूत्रों की मानें  पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक किया करता था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी पत्नी को गोलियों से भून दिया और उसी तमंचे से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

36

राजेश कुमार की पत्नी आरती ने बताया कि गुरुवार को दंपती ने सबमर्सिबल से पानी नहीं भरा तो कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। 

46

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा कि दंपती के शव जमीन पर पड़े हुए थे। छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ भी की।

56

गौरी को दो गोली लगी हैं, जबकि धीरेंद्र के एक गोली लगी है। हमले के दौरान महिला ने जान बचाने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया है। शव गेट के पास ही खून से लथपथ पड़ा हुआ था। गोली लगने से ही दोनों की मौत हुई है।

66

मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी। घरेलू विवाद  के चलते पति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

Recommended Stories