आशंका है कि रास्ते में उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। पति को जब इसकी जानकारी हुई तो वह उसे दिखाने बहलोलपुर लाया। स्थिति ठीक न होने पर उसने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही अमन पत्नी को कंधे पर लादकर उस ओर दौड़ पड़ा। महिला को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।