महिला ने खाया जहर, नहीं मिली गाड़ी तो पत्नी को गोद में लेकर अस्पताल भागा पति; लेकिन नहीं बचा सका

गोंडा(Uttar Pradesh). घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता ने जहर खा लिया। जहर खाने की जानकारी होते ही उसके पति ने एम्बुलेंस को कॉल किया। आरोप है कि एम्बुलेंस चालक उन्हें गुमराह करता रहा और जानबूझ कर देर में आया। जिसके बाद पति पत्नी को गोद में उठाकर पैदल ही अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा। हांलाकि रास्ते में ही एम्बुलेंस पहुंच गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पति को पत्नी को लेकर अस्पताल जाते व एम्बुलेंस चालक पर आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 6:52 PM / Updated: Jun 08 2020, 07:23 PM IST
15
महिला ने खाया जहर, नहीं मिली गाड़ी तो पत्नी को गोद में लेकर अस्पताल भागा पति; लेकिन नहीं बचा सका

मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के मरदनपुरवा गांव का है। बताया गया कि अमन शुक्ल की पत्नी गीता देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था। मायका कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम वादीपुर में है। बताया जाता है कि ससुराल में आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। 
 

25

विवाद होने पर पति रविवार को उसे मायके छोड़ने गया था। मायकेवालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए गीता को भी साथ ले जाने के लिए कहा। इस पर वह मायके से चल पड़ी।

35

आशंका है कि रास्ते में उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। पति को जब इसकी जानकारी हुई तो वह उसे दिखाने बहलोलपुर लाया। स्थिति ठीक न होने पर उसने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही अमन पत्नी को कंधे पर लादकर उस ओर दौड़ पड़ा। महिला को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

45

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पति द्वारा पत्नी को कंधे पर लादकर दौड़ लगाने का वीडियो वायरल होने पर लोग एम्बुलेंस सेवा पर देरी का आरोप लगा रहे। हालांकि पीड़ित पति का कहना है कि एम्बुलेंस पहुंचने पर वह कुछ दूरी तक दौड़ा।
 

55

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन, अब तक तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos