कोरोना पीड़ित महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, पढ़ें-हैरान कर देने वाली पूरी कहानी

Published : Sep 25, 2020, 08:51 AM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) से हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant woman) ने एक-दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया है। सभी बच्चों का वजन 980 ग्राम से डेढ़ किलो के बीच है, जबकि समय से पूर्व ही डिलीवरी (Delivery) कराई गई। इनमें से तीन नवजात बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं, जबकि चौथे बच्चे की हालत कुछ कम ठीक है, जिसके चलते उसे वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा गया है। वहीं, सभी बच्चों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल महिला और उसके नवजात चारों बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

PREV
15
कोरोना पीड़ित महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, पढ़ें-हैरान कर देने वाली पूरी कहानी


महिला देवरिया जिले के गौरी बाजार की है। जिसे प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार को बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई थी।

25


महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फौरन सिजेरियन डिलीवरी की सलाह दी। हालांकि बाद में ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई गई और उसने चार बच्चों को जन्म दिया। इसमें आखिरी बच्चे की हालत ठीक न होने के कराण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

35


डॉक्टरों के मुताबिक, समय से कुछ पहले बच्चों का जन्म हुआ है। चारों बच्चों का वजन 980 ग्राम से डेढ़ किलो के बीच है। मां अपने तीन नवजात बच्चों को स्तनपान करा रही है, जबकि चौथा बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

45


बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश कुमार ने बताया कि तीन बच्चे स्वस्थ हैं। लेकिन, चौथे बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इन बच्चों की मां भी बिल्कुल स्वस्थ है।
 

55


बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में बच्चों की डिलीवरी काफी चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसे मामले बेहद दुर्लभ होते हैं। चारों बच्चों के सैंपल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories