शाहजहांपुर (Uttar Pradesh). यूपी के शाहजहांपुर में एक शख्स ने साधु बनकर पहले 5 शादियां की। फिर पांचों पत्नियों से जबरन देह व्यापार कराने लगा। साधु के शोषण का शिकार महिलाएं मंगलवार को डीआईजी राजेश कुमार पांडेय से शिकायत की। जिसके बाद डीआईजी ने आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
डीआईजी से शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने कहा, अनुज चेतन सरस्वती नाम का शख्स साधु के भेष में दरिंदा है। सत्संग और तंत्र विद्या कर वो महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है।
25
महिलाओं ने कहा, साधु अनुज ने 5 शादियां की हैं। सभी को वो जाल में फंसाने के बाद रोज नशीला इंजेक्शन देता था और देह व्यापार करने के लिए मजबूर करता था।
35
महिलाओं ने कहा, अगर कोई पत्नी उसकी बात मानने से इनकार करती थी, तो वो उसके साथ मारपीट कर बंधक बना लेता था। इसी चलते एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है, जबकि बाकी पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी हैं।
45
वहीं, डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने कहा, शाहजहांपुर की कुछ महिलाएं मेरे पास शिकायत लेकर आई थीं। उन्होंने अनुज चेतन सरस्वती नाम के शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने 5 शादियां की हैं। महिलाओं ने कुछ फोटोग्राफ भी दिखाए हैं, जिनके आधार पर लगता है कि आरोपी साधु ने महिलाओं के साथ ज्यादती की है।
55
शाहजहांपुर पुलिस को मामले की 3 दिन के अंदर जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के संगम इंटर कालेज के पास रहता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।