Published : Mar 25, 2022, 03:49 PM ISTUpdated : Mar 25, 2022, 05:24 PM IST
ट्रेंडिंग डेस्क. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Up election) में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार शपथ ग्रहण की। योगी आदित्यनाथ ने (yogi adithynath) लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ (yogi adithynath oath cermony) ली। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट को शपथ दिलाई। योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर सदर से विधायक बने हैं। उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली। योगी के शपथ ग्रहण के दौरान सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल हुए। यूजर्स योगी की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया में योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या चल रहा है।
एक यूजर्स ने कार्टून शेयर करते हुए लिखा मैं योगी आदित्यनाथ शपथ लेता हूं। वहीं, यूजर्स ने अखिलेश यादव की फोटो भी शेयर की है।
210
एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं योगी आदित्यनाथ शपथ लेता हूं कि माफियाओं के खिलाफ बुलडो़जर कभी नहीं रूकेगा। बता दें कि इस चुनाव में बुलडोजर वाले बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ था।
310
एक यूजर्स ने खाली कुर्सी दिखाते हुए योगी आदित्यनाथ का वेलकम किया है। यूजर्स ने लिखा- योगी 2.0, 25 मार्च से। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है।
410
एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का फोटो कार्टून बनाकर शेयर किया है। इस फोटो में यूजर्स ने यूपी के विपक्षी दलों को जमीन में गिरा हुआ दिखाया है।
510
फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी के मौके पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आ गए हैं भगवाधारी। इस बार योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बंपर जीत दर्ज की थी।
610
एक यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ के पीछे बहुत सारे बुलडोजर दिखाते हुए कहा- रिटर्न ऑफ दी योगी। योगी आदित्यनाथ 2017 में पहली बार यूपी के सीएम बने थे। तब वो MLC से चुनकर आए थे।
710
एक यूजर्स ने अटल बिहारी वाजपेयी के उस कमेंट को शेयर किया जिसमें लिखा कि एक दिन कांग्रेस पर पूरा देश हंसेगा।
810
सोशळ मीडिया में योगी राज के पार्ट टू को लेकर कई तरह के कमेंट वायरल हो रहे हैं। एक यूजर्स ने दिखाया कि किस तरह के योगी 2.0 में अपराधियों में खौफ दिखाई दे रहा है।
910
योगी आदित्यनाथ का ये पोस्टर पहले भी कई बार वायरल हो चुका है। योगी इस पोस्टर में संता क्लॉज का नाम बदलते नजर आ रहे हैं।
1010
एक यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ की फोटो शेयर करते हुए उन्हें भगवा संत बताते हुए लिखा किस तरह से इस संत ने यूपी को बदल दिया है।