कोरोना के खिलाफ एक्शन में योगी, 86 लाख खातों में समय से पहले ही डाल दी पेंशन

Published : Apr 04, 2020, 12:43 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 12:51 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 871 करोड़ रुपए से अधिक की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया है। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर जाना शामिल है। बता दें कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह की एकमुश्त पेंशन अंतरित की गई है। सीएम ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ जिलों के लाभार्थियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पेंशन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त किया। सीएम ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे प्रत्येक प्रदेवासियों से नौ मिनट के लिए लाइट बंद कर दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील भी की।    

PREV
15
कोरोना के खिलाफ एक्शन में योगी, 86 लाख खातों में समय से पहले ही डाल दी पेंशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया है।
25
सीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लॉक डाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है। गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा हरसम्भव सहायता दी जा रही है।
35
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात्रि नौ बजे प्रत्येक देशवासी नौ मिनट के लिए लाइट बंद कर दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट को जलाएं।
45
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम की अपील मानने से प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं।
55
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, चित्रकूट और प्रयागराज के विभिन्न पेंशन लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories