इस देश के लिए काल बना मस्जिद, 12 सौ लोगों को नमाज पढ़ने के दौरान हुआ कोरोना

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। हर जगह इससे बचाव के लिए लोग भीड़भाड़ से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों के संपर्क में आने से ज्यादा बढ़ता है। वहीं, दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां लोग अंधविश्वास की वजह से सामूहिक प्रार्थना के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इन देशों में मलेशिया भी है, जहां मस्जिदों में दुआ करने के लिए जुटी भारी भीड़ के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। शनिवार को मलेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,183 हो गए और 8 मौतें भी हुई हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शनिवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें 90 मामले पिछले महीने एक मस्जिद में हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम में आई भीड़ में शामिल लोगों से जुड़े हैं। चार दिनों तक चलने वाला यह धार्मिक कार्यक्रम तब्लीग मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास हुआ था, जिसमें कई देशों के मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इस धार्मिक आयोजन में 16,000 लोग आए थे, जिनमें 14,500 मलेशिया के थे। बाकी रोहिंग्या शरणार्थी मुसलमान और विदेशों से आए लोग थे। मलेशिया में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 714 यानी करीब 60 प्रतिशत इसी धार्मिक आयोजन से जुड़े बताए जा रहे हैं। मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया के उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं इससे अब तक 38 लोगों की मौत हुई है। तस्वीरों में देखें मलेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद कैसे हालात बन गए हैं।   

Manoj Jha | Published : Mar 22, 2020 10:18 AM IST / Updated: Mar 22 2020, 04:11 PM IST
110
इस देश के लिए काल बना मस्जिद, 12 सौ लोगों को नमाज पढ़ने के दौरान हुआ कोरोना
मस्जिद में तब्लीग के आयोजन में 15 हजार से भी ज्यादा लोगों के जुटने के बाद मलेशिय में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई। इसके बाद अब लोगों के मस्जिद में जुटने पर रोक लगा दी गई है।
210
अब कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। सभी लोग मास्क पहन रहे हैं और कहीं भी ज्यादा लोग एक जगह नहीं जुट सकते।
310
मलेशिया के एक अस्पताल की लेबोरेट्री में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए मुस्तैद मेडिकल स्टाफ।
410
कोरोना वायरस से इतने ज्यादा लोगों के संक्रमित होने और मौतें होने से अब काफी सावधानी बरती जा रही है। हर जगह सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है।
510
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की एक सड़क पर गुजरते लोग। अब वहां के एक मार्केट से गुजरते लोग। पहले यहां काफी भीड़भाड़ होती थी। अभी भी लोग कोरोना को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं दिखते। कम ही लोगों ने मास्क पहन रखे हैं।
610
मलेशिया में मुस्लिम धर्मवालंबी ज्यादा संख्या में हैं। वे मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए फिर से कहीं न जुटने लगें, इसलिए सरकार ने वहां सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं और सेना के जवानों को मुस्तैद कर दिया है।
710
इन जगहों पर पहले लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी। लेकिन अब इक्का-दु्क्का लोग नजर आते हैं। उनमें भी खास तौर पर वे जो कर्मचारी हैं।
810
मलेशिया के अस्पतालों में डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ इस तरह के पोस्टर दिखा कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कह रहे हैं।
910
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक सूने बाजार से गुजरते दो लोग दिख रहे हैं। कोरोना वायरस के फैलने के पहले यहां तिल रखने की जगह भी नहीं होती थी।
1010
कोरोना वायरस के फैलने से स्थिति अनियंत्रित न हो जाए, इसलिए सरकार ने सेना को मुस्तैद कर दिया है। हर जगह सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos