ऊटी, तमिलनाडु. आमतौर पर लीक से हटकर प्रयोग करने से लोग हिचकिचाते हैं। लेकिन यही प्रयोग आगे चलकर एक प्रेरणा बनते हैं। लोगों के लिए मिसाल बनते हैं। यह तस्वीर एक आर्ट गैलरी की है, जो ऊटी में है। इसका नाम 'गैलरी वनटू' रखा गया है। जिस जगह पर यह आर्ट गैलरी बनाई गई है, कुछ समय पहले यहां टॉयलेट था। लेकिन इसी के पास जब दूसरा नया टॉयलेट बन गया, तो यह जगह खाली हो गई। अचानक लोगों के मन में इस जगह पर आर्ट गैलरी बनाने का ख्याल आया। पिछले दिनों एक आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने इस आर्ट गैलरी की ओपनिंग की। वे इस प्रयोग से बहुत खुश हुईं। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाया और अपने ट्वीटर पर शेयर किया।