महिला ने LIVE दिया बच्चे को जन्म, दुनिया में देखी गर्भ से बाहर आते नवजात की खूबसूरत तस्वीरें

Published : Jun 05, 2020, 05:12 PM ISTUpdated : Jun 06, 2020, 05:38 PM IST

हटके डेस्क। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों ने कई ऐसे काम किए जिनको करने के बारे में उन्होंने कभी सोचा था। अपनी हॉबीज को लोगों ने एक नया आयाम दिया। वहीं इसी बीच एक ऐसी मां भी थी जिसने इस लॉकडाउन में ऐसा फैसला लिया जिसका अंजाम बहुत खतरनाक भी हो सकता था। ये फैसला था घर पर बच्चे को जन्म देना वो भी सभी के सामने। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऑस्ट्रेलियाई मां की जिनकी डिलेवरी इंस्टाग्राम के जरिए लाइव दिखाई गई। जिसे 6 हजार लोगों ने देखा। 

PREV
18
महिला ने LIVE दिया बच्चे को जन्म, दुनिया में देखी गर्भ से बाहर आते नवजात की खूबसूरत तस्वीरें

5 बच्चों की मां एम्मा अपने छठे बच्चे को दुनिया के सामने जन्म देना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा। 

28

एम्मा ने बताया कि जब उनके पांचवे बच्चे का जन्म हुआ तब वे चाहती थीं कि बच्चे की लाइव डिलेवरी हो। 

38

उन्होंने लिखा था दोस्तो आज रात हमारे घर कुछ होने वाला है। 

48

उनका परिवार, दोस्त और घर का डॉगी भी इस पल का साक्षी था।  सुबह 5  बजे उन्होंंने बेटे को जन्म दिया।

58

प्रसव पीड़ा से पहले एम्मा के बच्चों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए को हार पहनाया। परिवार हर पल एम्मा के साथ मौजूद था।

68

एम्मा ने बताया कि जब उनके पांचवे बच्चे का जन्म हुआ तब वे चाहती थीं कि बच्चे की लाइव डिलेवरी हो। 

78

एम्मा मां बनने से पहले प्रसव पीड़ा और बच्चे को जन्म देने से बहुत घबराती थीं 

88

एम्मा ने अपने डर से जीतते हुए घर पर बच्चे अपने छठवें बच्चे को जन्म दिया वे कहती हैं कि उनका डर अब खत्म हो गया है
 

Recommended Stories