हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख 25 हजार पार कर गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 91 हजार पार कर गया है। चीन के वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। अभी तक इस वायरस ने लगभग हर देश में अपना संक्रमण फैला दिया है। चीन को इस वायरस के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। दुनिया का आरोप है कि चीन अभी भी इस वायरस को लेकर झूठ बोल रहा है। चीन का कहना है कि ये वायरस चमगादड़ खाने से इंसानों में पहुंचा, जहां से अब ये संक्रमण एक से दूसरे इंसान में फैलता जा रहा है। अब चीन से एक डायरी सामने आई है, जिसे लिखने वाली ने अपने देश के सारे झूठ का पर्दाफाश कर दिया।