पुराने इजिप्ट के अबीदास (Abydos) शहर में खुदाई कर्मियों को 5 हजार साल पुराना शराब का ठेका मिला है। इस जगह हजारों लीटर शराब बनाई जाती थी। इस साइट को इजिप्ट के Sohag Governorate के पास ढूंढा गया है। टूरिज्म और एन्टीक मिनिस्ट्री ने बताया कि ये साइट 3,100 BC के दौरान बना हो सकता है।