हटके डेस्क: दुनिया में ना जाने कितनी सभ्यताएं आई और गई। कुछ के बारे में हमें पता है और कुछ लोगों की नजर से परे छिपी हुई है। कई बार पुरातत्वविभाग वाले खुदाई के दौरान ऐसी चीजें ढूंढ निकालते हैं जिसके बारे में पहले किसी को नहीं पता था। हाल ही में इजिप्ट में खुदाई करते हुए पुरातत्वविभाग ने जमीन के नीचे दबे 5 हजार साल पुराने शराब के ठेके की खोज की है। इस जगह पर सालों पहले दुनिया का सबसे बड़ा शराब का ठेका बना हुआ था। बताया जा रहा है कि यहां नरमेर के राज्य में शराब बनाई जाती थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां राज परिवार के लिए बियर बनाई जाती थी। इस साइट को दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी शराब बनाने की फैक्ट्री बताई जा रही है। ऐसे बनाई जाती थी हजारों साल पहले बियर...