Published : May 05, 2020, 08:59 AM ISTUpdated : May 05, 2020, 11:34 AM IST
हटके डेस्क: दुनिया अभी आर्थिक मंदी से गुजर रही है। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है। इस बीच हाल ही में मशहूर चॉकलेट ब्रांड कैडबरी ने अपना नया लोगो जारी किया। कैडबरी ने 50 साल बाद अपना लोगो चेंज किया। बता दें कि कैडबरी कंपनी की स्थापना जॉन कैडबरी ने की थी। बीते 196 साल से ये कंपनी यूके में चॉकलेट बना रही है। वहीं 1921 से जॉन के पोते विलियम कैडबरी के सिग्नेचर को इसका लोगो बनाकर चॉकलेट मैनुफैक्चर किया जा रहा है। इस बीच इसमें थोड़े बहुत बदलाव किये जाते रहे, जिसे कोई समझ नहीं पाया। लेकिन अब 50 साल बाद कंपनी ने नया लोगो डिजाइन करवाया।इस नए डिजाइन के लिए कंपनी ने साढ़े 9 करोड़ रुपए भी खर्च किये। लेकिन जब लोगों ने इस नए डिजाइन को देखा तो अपना माथा पकड़ लिया। नए और पुराने लोगो में ज्यादा फर्क नहीं है। इस नए लोगो में कैडबरी सीधा और थोड़ा महीन लिखा गया है। इतना ही नहीं, अगर गौर से ना देखा जाए, तो दोनों में कोई अंतर ही नजर नहीं आता। सोशल मीडिया पर कैडबरी के इस नए लोगो का बहुत मजाक बनाया जा रहा है।
पहले जो कैडबरी का लोगो था, वो थोड़ा मोटा और टेढ़ा लिखा जाता था। पीछे पर्पल बैकग्राउंड और गोल्डन रंग का कैडबरी लिखा आता था।
29
50 साल बाद कंपनी ने साढ़े 9 करोड़ रूपये खर्च कर जो नया लोगो बनाया है, उसमें भी बैकग्राउंड पर्पल है। बस कैडबरी सीधा लिखा है और फोंट थोड़ा पतला है। साथ ही बी वर्ड में थोड़ा कर्व दिया गया है।
39
ऑस्ट्रेलिया में इस नए लोगो के साथ चॉकलेट्स इस साल अगस्त महीने से मिलने लगेंगे। जबकि दुनिया के बाकी देशों में उतारा जाएगा।
49
सोशल मीडिया पर कैडबरी के इस नए लोगो का लोगों ने जमकर मजाक बनाया। तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किये गए। लोगों ने इस लोगो को बदलने में खर्च पैसों को बर्बादी का नाम दिया।
59
एक यूजर ने लिखा कि दोनों के देखकर ऐसा लगता है कि कुछ कराया नहीं है पर कराया है।
69
एक ने तो सवाल ही कर दिया कि क्या दोनों अलग अलग हैं?
79
सोशल मीडिया पर ऐसे फनी मीम्स की बाढ़ ही आ गई। देखते ही देखते ये ट्रेंड करने लगा।
89
कई फिल्मों के सीन्स के साथ इस बदलाव को रिक्रिएट किया गया।
99
कई लोग तो कन्फ्यूज ही हो गए कि इतने पैसे खर्च कर आखिर लोगो में बदला क्या गया है?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News