पहले तो डु को देख डॉक्टर्स शॉक में चले गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि उसकी बॉडी का रंग ऐसे पीला कैसे पड़ गया है। जब जांच की गई तो पता चला कि उसे जॉन्डिस है। जॉन्डिस की वजह से उसके पैंक्रियाज में ट्यूमर हो गया था। ये इतना बड़ा था कि इससे उसकी पित्त नलिकाएं ब्लॉक हो गई थीं।