हटके डेस्क: पृथ्वी इन दिनों कोरोना के कहर से त्रस्त है। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के कई देशों को लाश के ढेर में बदल दिया है। 2020 को लेकर कई लोगों का कहना है कि दुनिया की तबाही लेकर ही ये साल आया है। कोरोना के कहर के बीच ही न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी के एस्ट्रोनॉमर्स ने एक ग्रह का पता लगाया है, जो हूबहू पृथ्वी की तरह दिखता है। इसे मिल्की वे गैलेक्सी के बीच में स्पॉट किया गया। ये पृथ्वी और नेप्च्यून के बीच में कहीं पड़ता है। अंदाज के मुताबिक, ये ग्रह पृथ्वी से 25 हजार लाइट ईयर की दूरी पर है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में चर्चा होने लगी है कि क्या कोरोना से तबाही के बाद लोग इस ग्रह पर रह पाएंगे?