सग्गू ने सबसे पहले पेपर पर साइकिल का डिजाइन फाइनल किया। इसके बाद साइकिल के पार्ट्स जैसे - बॉडी, हैंडल, पहिए और रिम्स को लकड़ी से बनाया। चेन, पैडल, सीट और साइड-स्टैंड जैसे पार्ट्स को उन्होंने एक पुरानी साइकिल से लिया। सभी हिस्सों को जोड़कर उन्होंने ये साइकिल बनाई।