हटके डेस्क : देश के विकास में इंजीनियर्स (Engineers) का बहुत बड़ा रोल है। उन्ही को सम्मान देने और डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (dr.M Visvesvaraya) के जन्मदिवस के रूप में 15 सितंबर यानी आज "इंजीनियर्स डे" (Engineers Day) मनाया जाता है। एक इंजीनियर सिर्फ डिग्री से ही नहीं बल्कि अपने काम से इंजीनियर बनता हैं, कुछ ऐसा ही करिश्मा करके दिखाया है पंजाब के छोटे से गांव जिरकपुर के रहने वाले धनी राम सग्गू ने। धनी राम सिर्फ नाम के ही नहीं बल्कि काम के भी धनी हैं। उनके हाथ से बनी लकड़ी की साइकिल (Wooden Bicycle) पूरे देश में पहचान बना रही है। आइए आपको भी बताते हैं धनी राम और अनके इस इंवेंशन (invention) के बारे में।