Published : Sep 15, 2020, 10:24 AM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 01:21 PM IST
हटके डेस्क : देश के विकास में इंजीनियर्स (Engineers) का बहुत बड़ा रोल है। उन्ही को सम्मान देने और डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (dr.M Visvesvaraya) के जन्मदिवस के रूप में 15 सितंबर यानी आज "इंजीनियर्स डे" (Engineers Day) मनाया जाता है। एक इंजीनियर सिर्फ डिग्री से ही नहीं बल्कि अपने काम से इंजीनियर बनता हैं, कुछ ऐसा ही करिश्मा करके दिखाया है पंजाब के छोटे से गांव जिरकपुर के रहने वाले धनी राम सग्गू ने। धनी राम सिर्फ नाम के ही नहीं बल्कि काम के भी धनी हैं। उनके हाथ से बनी लकड़ी की साइकिल (Wooden Bicycle) पूरे देश में पहचान बना रही है। आइए आपको भी बताते हैं धनी राम और अनके इस इंवेंशन (invention) के बारे में।
महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वराया के जन्मदिन पर 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। आज के दिन हम उन लोगों को सलाम करते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की कोई डिग्री तो नहीं है पर काम से वो नंबर वन इंजीनियर हैं।
210
पंजाब के पास जिरकपुर के रहने वाले 40 साल के धनी राम सग्गू कारपेंटर (carpenter) हैं। उन्होंने अपने हाथ से लकड़ी की साइकिल तैयार की और आत्मानिर्भर भारत के लिए मिसाल पेश की है।
310
कोरोना महामारी के चलते सग्गू का काम धंधा चौपट हो गया था। ऐसे में उन्होंने निराश न होते हुए कुछ अनोखा करना का सोचा और समय का उपयोग किया।
410
जिरकपुर में ही उनकी दुकान 'नूरा इंटिरियर्स' है, जो ज्यादातर घरों में दरवाजे, अलमारी और अन्य काम के लिए जानी जाती थी। पर अब उनकी दुकान एक अनोखी साइकिल बनाने वाले के नाम से जानी जाती है।
510
सग्गू बताते हैं कि मैं हमेशा से ही एक साइकिल लेना चाहता था पर घर की स्थिति को देखते हुए मैं साइकिल नहीं ले पाया। लॉकडाउन में सब बंद हो जाने से मैंने समय का उपयोग किया और लकड़ी की एक साइकिल बना ली।
610
सग्गू ने सबसे पहले पेपर पर साइकिल का डिजाइन फाइनल किया। इसके बाद साइकिल के पार्ट्स जैसे - बॉडी, हैंडल, पहिए और रिम्स को लकड़ी से बनाया। चेन, पैडल, सीट और साइड-स्टैंड जैसे पार्ट्स को उन्होंने एक पुरानी साइकिल से लिया। सभी हिस्सों को जोड़कर उन्होंने ये साइकिल बनाई।
710
धनी राम बताते हैं कि इस साइकिल से एक दिन में 25-30 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है। धनी राम की लकड़ी की साइकिल की कीमत 15 हजार रुपए है।
810
धनी राम सग्गू की ये साइकिल इतनी मशहूर हुई की उन्हें इसके लिए कई सारे ऑर्डर भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मैं 8 साइकिल बेच चुका हूं और 5 पर काम चल रहा है।
910
इतना ही नहीं हीरो साइकिल के मैनिजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल (Pankaj Munjal) ने भी सग्गू को फोन कर ये साइकिल बनाने पर बधाई दी। चेन्नई की एक कंपनी ने भी उनके साथ संपर्क किया है।
1010
धनी राम कहते हैं कि "कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है और किसी के भी भाग्य को बदल सकती है।"
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News