सार
वायरल न्यूज, mehsana unusual case dead man returns home brijesh suthar cremation alive viral story : गुजरात के मेहसाणा में बेहद अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक जिसकी 5 दिन पहले मौत हो गई थी। घर वाले उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके थे। तेरहवीं के कार्ड भी छपने चले गए थे। ऐसे माहौल में अचानक वह शख्स आकर खड़ा हो गया जिसकी मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ था। अब घरवालों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि वे खुशी को कैसे सेलीब्रेट करें।
कर्ज की वजह से खुदकुशी की जताई गई आशंका
टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, मेहसाणा के विजापुर निवासी शेयर ब्रोकर बृजेश सुथार जो 43 साल के हैं। बीते कुछ दिनों से लापता थे । सुथार शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे, इस वजह से उनपर भारी कर्ज भी था। परिजनों को इस बात की आशंका थी कि उन्होंने साहूकारों के तगादे से तंग आकर कोई बड़ा कदम न उठा लिया हो। वे अक्सर खुसकुशी करने की बातें भी परिजनों से करते रहते थे।
मरा हुआ शख्श लौटा घर
वहीं 27 अक्टूबर से लापता हुए ब्रजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। इस दौरान पुलिस को साबरमती नदी में में एक लाश मिली जिसकी कद काठी ब्रजेश से मिलती जुलती थी। पुलिस ने बीते कुछ दिनों में लापता लोगों की लिस्ट निकालकर शव की शिनाख्त कराई । इस दौरान ब्रजेश के परिजनों ने शव को पहचान कर उसकी सुपुर्दगी लेकर 10 नवंबर को दाह संस्कार भी कर दिया। वहीं 14 नवंबर को विजापुर में ब्रजेश की आत्मा की शांति का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें तमाम दोस्त, मित्र नाते- रिश्तेदार पहुंचे थे। वहीं 15 नवंबर को अचानक ब्रजेश अपने घर लौट आया । एक बार तो सुथारे फैमिली खौफ में आ गई। उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि ब्रजेश जिंदा भई हो सकता है। हालांकि जब सभी कुछ नॉर्मल हो गया तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेली है। इस बीच ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि जिस सुथारे फैमिली ने जिस शख्स का अंतिम संस्कार कर दिया था, वह कौन था।
ये भी पढ़ें -
पहली कक्षा की फीस भरने में खाली हो जाएगा अकाउंट, चुकाने होंगे इतने लाख