पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने निकाला चाकू, फिर तेजधार हथियार से काट दिया प्राइवेट पार्ट

हटके डेस्क। महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के लिए आवाज हमेशा से मुखर होती रही है। कहते हैं जितना अपराधी जुर्म करने वाला होता है उतना ही अपराधी जुर्म सहने वाला होता है। बोयिनाडा चांचुआंग जब 10 साल की थीं तब से वे शारिरिक शोषण का शिकार हो रहीं हैं। उनका शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पिता था। लेकिन कहते हैं कि हर जुर्म का अंत जरूर आता है। बोयिनाडा अब 29 साल की हैं उन्होंने 19 साल बाद अपने पिता को सबक सिखाने के लिए कदम उठाया। जैसे ही उनके पिता ने बोयिनाडा के साथ जबरदस्ती की बोयिनाडा ने तेज धार वाले चाकू से अपने पिता के प्राइवेट पार्ट के काट डाला। आइये आपको पूरी कहानी बताते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 5:22 PM
18
पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने निकाला चाकू, फिर तेजधार हथियार से काट दिया प्राइवेट पार्ट

पुलिस ने 29 साल की बोयिनाडा चांचुआंग को बैंककॉक से गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने 58 साल के पिता पर शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है। 
 

28

महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता 10 साल की उम्र से उनका शारिरिक शोषण करते आए हैं। 
 

38

बोयिनाडा ने कहा कि जिस रात ये हादसा हुआ उस रात वे पहली बार सुकून की नींद सोंईं।
 

48

बोयिनाडा चांचुआंग कहती हैं कि जो बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और ऐसे अपराधियों को सजा देनी चाहिए। 
 

58

पुलिस ने उन्हें खून लगे हुए चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

68

बोयिनाडा की मां ने पुलिस को बताया कि 3 साल की उम्र से बोयिनाडा अपने पिता कासेम बुनयाचोन की देखभाल करती थीं। 

78

मां के कहा कि उनका पति हिंसक था। और उसने उनकी बेटी बोयिनाडा को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया है। 

88

बोयिनाडा ने चाकू को सुपरमार्केट के एक डस्टबिन में फेंक दिया था जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos