खेल-खेल में 6 साल की बेटी का रेप करता था पिता, कोर्ट में बच्ची ने किया खुलासा- पापा फ्रॉक में घुसाते थे छड़ी

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के क्राइम के मामले सामने आते हैं। कुछ क्राइम्स तो घर के भीतर ही अंजाम दिए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कॉल्ट इन्सेस्ट परिवार को उसके गुनाहों के कारण काफी बदनामी झेलनी पड़ी। ये परिवार 40 सदस्यों का था और एनएसडब्ल्यू में रहता था। छोटे-छोटे कमरों वाले टेंटनुमा इस घर में जुर्म की जो दास्तां लिखी गई, वो खौफनाक थी। परिवार में 6 साल की बच्ची के साथ सालों तक उसका पिता रेप करता रहा। बच्ची को तो पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है। जब सरकार ने इस परिवार को सड़क से हटाने का फैसला किया तो घर के हालात देख उसने सभी का मेडिकल करवाया। इसमें खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ रेप किया गया है। फिर परिवार का गुनाह एक-एक कर सामने आने लगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 12:53 PM / Updated: Aug 12 2020, 02:10 PM IST
18
खेल-खेल में 6 साल की बेटी का रेप करता था पिता, कोर्ट में बच्ची ने किया खुलासा- पापा फ्रॉक में घुसाते थे छड़ी

ये परिवार 2012 में तब चर्चा में  आया था जब इसके घर  तस्वीरें सामने आई थी। यहां 40 लोग एक छोटे से टेंट में रह रहे थे। घर की हालत काफी बुरी थी। 
 

28

इस छोटे घर में बाथरूम तक नहीं था। लोग नहाते नहीं थे और सभी की हालत काफी खराब थी। पूरा घर धुल और गंदगी में सना पड़ा था। 

38

इस दौरान परिवार की सबसे छोटी सदस्य 6 साल की नदिया कॉल्ट की जांच में पुलिस ने पाया कि वो शारीरिक शोषण का शिकार है। उसे तो पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है। 

48

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जो खुळासा किया वो चौंकाने वाला था। बच्ची ने बताया कि  उसका पिता उसके साथ खेलता था। वो एक छड़ी को खेल-खेल में उसकी बॉडी के अंदर घुसाता था। 

58

बच्ची ने बयान दिया कि कई बार उसका पिता, जिसकी पहचान चार्ली कॉल्ट के रूप में हुई, वो अपनी पत्नी के सोने के बाद बेटी का रेप करता था। चूंकि बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती थी, इस कारण ऑफिसर्स को उसकी बात समझने में टाइम लगा। 

68

बच्ची ने बताया कि उसका पिता एक स्टिक को उसकी  फ्रॉक में डालता था जो उसकी बॉडी के  अंदर जाता था। अब सालों के इन्वेस्टिगेशन के बाद सिडनी कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर फैसला सुनाने की तैयारी में है। 

78

नदिया जन्म के बाद कभी भी उस टेंट से बाहर नहीं निकली थी। इस कारण उसे कुछ भी समझ नहीं आया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब भी वो बोलना नहीं जानती थी। इतनी कमजोर थी कि चल भी नहीं पा रही थी। 

88

इस केस की ऑस्ट्रेलिया में काफी चर्चा है। कॉल्ट परिवार को यहां के सबसे बदनाम परिवारों में गिना जाता है। हालांकि, बच्ची के बयान पर भी संशय जाहिर किया जा रहा है। क्यूंकि उसने रेप की बात नहीं कही। उसने कहा कि पिता एक छड़ी से उसके साथ खेलता था। अब फाइनल इन्वेस्टिगेशन के बाद सजा सुनाई जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos