हटके डेस्क। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस से त्रस्त है। वहीं ऐसे में अब आसमान से भी एक आफत आने वाली है। कभी भूंकप कभी समुद्र में तूफान प्रकृति के कहर से भी लोग त्रस्त हो रहे हैं वहीं अब नासा के अनुसार एक उल्कापिंड धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ये उल्कापिंड आधा किलोमीटर जितना बड़ा है। जिसकी स्पीड 5.2 किलोमीटर/सेकंड बताई जा रही है। इस उल्कापिंड का नाम रॉक 163348(2002NN45) रखा गया है। नासा के मुताबिक 5 ऐसे उल्कापिंड हैं जो पृथ्वी की कक्षा में दाखिल होने वाले हैं।