हटके डेस्क। कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इसके 29 लाख मामले सामने आ चुके हैं और इससे 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका में मौतें हुई हैं। वहां करीब 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होकर दम तोड़ चुके हैं। इटली, स्पेन और फ्रांस के साथ ब्रिटेन में भी इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना से करीब 20 हजार से भी ज्यादा लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। इस बीमारी से दुनिया भर के डॉक्टर जूझ रहे हैं। उन्हें लगातार 12 घंटे से भी ज्यादा काम करना पड़ रहा है। यही हाल नर्सों और दूसरे मेडिकल स्टाफ का भी है। लगातार लंबे समय तक मास्क पहने रहने से उनके चेहरों पर सूजन आ जा रही है और घाव के गहरे निशान बन जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों का इलाज करने के दौरान डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को भी इसका संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। फिर भी डॉक्टर लगातार मरीजों की देख-रेख में लगे हुए हैं। मास्क पहने रहने के कारण उनकी जो बुरी हालत हो रही है और चेहरे खराब हो रहे हैं, उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि डॉक्टर कितनी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। देखें तस्वीरें।