Published : Apr 26, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : Apr 26, 2020, 03:56 PM IST
हटके डेस्क। कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इसके 29 लाख मामले सामने आ चुके हैं और इससे 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका में मौतें हुई हैं। वहां करीब 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होकर दम तोड़ चुके हैं। इटली, स्पेन और फ्रांस के साथ ब्रिटेन में भी इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना से करीब 20 हजार से भी ज्यादा लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। इस बीमारी से दुनिया भर के डॉक्टर जूझ रहे हैं। उन्हें लगातार 12 घंटे से भी ज्यादा काम करना पड़ रहा है। यही हाल नर्सों और दूसरे मेडिकल स्टाफ का भी है। लगातार लंबे समय तक मास्क पहने रहने से उनके चेहरों पर सूजन आ जा रही है और घाव के गहरे निशान बन जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों का इलाज करने के दौरान डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को भी इसका संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। फिर भी डॉक्टर लगातार मरीजों की देख-रेख में लगे हुए हैं। मास्क पहने रहने के कारण उनकी जो बुरी हालत हो रही है और चेहरे खराब हो रहे हैं, उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि डॉक्टर कितनी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। देखें तस्वीरें।
न्यूयॉर्क की यह नर्स पिछले 4 साल से काम कर रही है। पहली बार इसे इस परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 13 घंटे तक N95 मास्क पहने रहने से इसका चेहरे पर घाव बन गए हैं। इस नर्स का हसबैंड भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है। इससे इसकी परेशानी और भी बढ़ गई है।
216
यह नर्स अमेरिका के इंडियाना में एक हॉस्पिटल के आईसीयू में काम करती है। कोरोना के मरीजों की देखभाल करते हुए इसे 12 से लेकर 14 घंटे तक लगातार मास्क पहनना पड़ता है। इसके चेहरे की बुरी हालत देखी जा सकती है।
316
कोविड के मरीजों के इलाज में लगे इस डॉक्टर के चेहरे पर भी लगातार मास्क पहने रहने से स्कार्स पड़ गए हैं और उनसे खून निकलता है। इसके बावजूद ये मरीजों के इलाज में लगे रहते हैं। ऐसे बहुत डॉक्टर हैं, जिन्हें घर जाने का मौका नहीं मिल पाता।
416
ह नर्स भी कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगी है। इसे लगातार 12 घंटे तक मास्क पहनना पड़ता है। एक मास्क 3 दिन तक इस्तेमाल में आता है। लगातार मास्क पहने रहने से इसके चेहरे में जगह-जगह निशान पड़ गए हैं, लेकिन मरीजों की देखभाल में ये जरा भी कोताही नहीं बरतती।
516
यह भी एक आईसीयू नर्स है, जिसे पीपीई और मास्क पहन कर हफ्ते में 65 घंटे मरीजों की देखभाल करनी पड़ती है। ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस की इस नर्स के चेहरे की हालत बेहद खराब हो गई है। इन नर्सों को अपनी देखभाल का समय नहीं मिल पाता।
616
यह नर्स कोरोना वायरस क्रिटिकल यूनिट में लगातार 14 घंटे तक मरीजों की देखभाल का काम करती है। थकान के अलावा मास्क पहने रहने से चेहरे पर घाव बन गए हैं।
716
ये ब्राजील के साओ पाउलो के एक अस्पताल में मेल नर्स हैं। इन्होंने 2015 में नर्सिंग में ग्रैजुएशन किया और कब से काम कर रहे हैं। फिलहाल, ये सिर्फ कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगे हैं। लगातार मास्क पहने रहने से इनके चेहरे की हालत भी खराब हो चुकी है।
816
यह नर्स भी कोरोना के मरीजों की देखभाल आईसीयू में करती है। N95 मास्क का लगातार यूज करने से चेहरे को हवा नहीं मिल पाती। इस वजह से चेहरे पर सूजन और स्कार्स बन जाते हैं। लेकिन कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मास्क पहने बिना काम नहीं किया जा सकता।
916
यह चेकोस्लोवाकिया की नर्स है। लगातार मास्क पहने रहने से पूरा चेहरा खराब हो गया है।
1016
यह चेकोस्लोवाकिया की नर्स है। लगातार मास्क पहने रहने से पूरा चेहरा खराब हो गया है।
1116
यह महिला ब्राजील के एक अस्पताल में नर्स है। कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे-लगे अब यह खुद एक मरीज की तरह दिखने लगी है।
1216
कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाली इस नर्स का कहना है कि उस लगता है कि उसकी नाक ही नहीं है। मास्क पहने रहने से चेहरे पर अलग तरह का ही मेकअप नजर आता है। थकान की वजह से चेहरा अजीब लगता है, जिसे यह हैंगओवर मेकअप कहती है।
1316
यह नर्स लगातार दो हफ्ते से कोरोना मरीजों की देखभाल में लगी है। लगातार गाउन पहनने से बॉडी में पसीना सूखता रहता है, जिससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती है। पहले जहां यह मेकअप कर ड्यूटी पर जाती थी, अब सर्जिकल और N95 मास्क पहने रहने से चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं।
1416
यह नर्स भी कोरोना के मरीजों की देखभाल का काम आईसीयू में करती है। मास्क पहने रहने से इसका चेहरा खराब हो गया है। इस नर्स का कहना है कि उसे समझ में नहीं आ रहा कि कोरोना के इतने लोग कैसे इन्फेक्टेड हो रहे हैं।
1516
अमेरिका के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाली करने वाली इस नर्स को खुद इलाज की जरूरत पड़ गई है। मास्क की वजह से इसके चेहरे पर स्कार्स तो पड़ ही गए हैं, नाक पर घाव हो गया, जिस वजह से उसे पट्टी बांधनी पड़ी है।
1616
इस नर्स ने मास्क पहने रहने से चेहरे पर पड़े निशानों को ब्यूटी मार्क्स कहना शुरू कर दिया है। आखिर इस महामारी से जूझते हुए भी दिल को किसी तरह से बहलाना है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News